...

4 views

Lipstick under my Mask
हIए !कब वह दिन आएगा ,जब चेहरे से मास्क हट जायेगा ,

हाए !कब वह दिन आएगा, जब लिपस्टिक से होंठ जगमगायेगा ,

वैसे ओष्ठ रंजिनी (lipstick ) तो रोज़ हम लगाते है ,

पर जिसको जलाना होता है क्या उसको जला पाते हैं ,

अब बेचारी मास्क के पीछे छुप टिमटिमाती है ,

जैसे चांदिनी बदलो के पीछे छुप जाती है ,

ड्रावर (DRAWER) से अब हमें आवाज़े आने लगी ,

लिपस्टिक बहार आने के लिए छटपटाने लगी ,

लिपस्टिक का तड़पना नहीं देखा जाता हमसे

Drawer से...