ज़िंदगी के रास्ते सरल नहीं होते....!!!!
आज में जीने के लिए अतीत को त्यागना ही पड़ता है
वरना ज़िंदगी के मसले ताउम्र हल नहीं होते.....
जानोगे तो पता चलेगा कुछ जिंदगियों के रास्ते
अक्सर सरल नहीं होते.....
मन्नते मांगना छोड़ें टूटते तारों से सुना है
खुली आंखों से देखे गए सपने कभी विफल नहीं होते.....
न भरोसा किया कीजिए आसानी से सभी पर
कीचड़ में सभी कमल नहीं होते.....
कुछ वादें तोड़ने के लिए ही करते हैं लोग
वो वादें ज़िंदगी में कभी अमल नहीं होते.....
सफ़र में मिलते हैं...
वरना ज़िंदगी के मसले ताउम्र हल नहीं होते.....
जानोगे तो पता चलेगा कुछ जिंदगियों के रास्ते
अक्सर सरल नहीं होते.....
मन्नते मांगना छोड़ें टूटते तारों से सुना है
खुली आंखों से देखे गए सपने कभी विफल नहीं होते.....
न भरोसा किया कीजिए आसानी से सभी पर
कीचड़ में सभी कमल नहीं होते.....
कुछ वादें तोड़ने के लिए ही करते हैं लोग
वो वादें ज़िंदगी में कभी अमल नहीं होते.....
सफ़र में मिलते हैं...