...

6 views

रिक्तस्थान!
कुछ रिक्तस्थान सा हो चला
अनगिनत सवालों में खो चुका ये समय!
जब पूछा ज़िन्दगी से
क्या परिभासा है इस रिक्तस्थान की
तो जवाब मिला...
तू मुसाफिर है
मुसाफिर ही रहेगा
तेरे जीवन के हर लम्हे में ये रिक्तस्थान रहेगा
तेरी हर एक इच्छा के आगे...
तेरी हर उम्मीद के आगे....
तेरे हर सपने के आगे...
सुन मुसाफिर
तेरा काम है चलना
तू चलता ही रहेगा....
ये रिक्तस्थान हमेशा रहेगा!

© abhiraj