...

4 views

चाहत

© चाहत है मेरी पा लूं सब ,
बस चाहत है मेरी ढूंढ लू सब
खोया है जो मैनें,
हां चाहत है मेरी
मै घूम आऊ हर उस जगह
यहां यहां मिलते हो तेरे निशान,
बस चाहत है मेरी पा लूं खुद वापिस
तुम्हें।
हां चाहत है मेरी वापिस ले आऊं
वो सब पल जो बिताए हैं संग तेरे
बस चाहत है मेरी निकले दम जब
मेरा ,
बैठा हो वो पास मेरे।

अंजली