...

8 views

माँ...❤
कर दें वर्णन जो माँ तेरा , शब्दों में वो बात नहीं है लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...

जैसे बिन बोले तूने , मेरी भूख - प्यास सब जानी थी शोर मेरे रोने से लेकर , मेरी ख़ामोशी तक पहचानी थी समझ यूँ ही अबोध मुझे तू , कुछ कहने के हालात नहीं हैं
लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...

ना क़ाबिल हूँ ना चाहती हूँ , कि एहसान तेरे चुका दूँ... मैं करके बात कोई भी लेन देन की , ममता तेरी झुका दूँ मैं माँ तेरे दुलार के आगे ,
कुछ भी तो क़ायनात नहीं है
लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...

माँ बच्चों सी मैं आज भी , सोते सोते डर जाती हूँ ना जाने कैसे तू जग जाती है , मैं पाती हूँ तेरे साथ से बढकर माँ , दुनिया में कोई सौगात नहीं है
लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...

नाराज़ कभी तू होकर मुझसे , बातें चुप ना कर देना मौन तेरा चीख़ेगा मुझमें , यूँ प्राण मेरे ना हर लेना तेरे थप्पड़ भी जैसे थपकी हैं , माँ कोई आघात नहीं है
लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...

कहूँ क्या तुझसे तुझे मैं , माँ तू ही तो अभिव्यक्ति है स्वयं से नहीं मुझे जितनी ,
माँ तुझसे उतनी अनुरक्ति है बाँध सकूँ जो कविता में , हाँ ये वो जज़्बात नहीं हैं
लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...

उम्र तेरी जब बढ़ेगी माँ , मैं बच्चे सा तुम्हें सम्भालूँगी मैं बिन तेरे कुछ कहे माँ , तेरे दिल की बातें जानूँगी और डांटूंगी डपकारूँगी तो , बिगड़ने वाली बात नहीं हैं
लिख दे तुझे हू - ब - हू , माँ क़लम की ये औक़ात नहीं है...! ❤️❤️

#merimaa #maa #love #merimaamerijannat #mom #follow #mother

© Saloni saradhana 😎