...

13 views

“Tum”
सुनो तुम दिल की बातों को
युंही दिल मे जो रखते हो
सज़ा इतनी बड़ी है ये
क्यूं मुझसे
कुछ न कहते हो
के होंटो पे जो खिलती है
हंसी वो
इतनी प्यारी है
के सबकुछ भूल जाते हैं
के हां बस
तुम ही तुम
रहते हो

© Arshi zaib