इंतज़ार उनका है जो के नही आने वाले
इंतज़ार उन का है जो के नहीं आने वाले
हम हैं वो ख़ुद को जो होते हैं सताने वाले
जो हो अनहोनी उसे होनी बनाने वाले
अब कहाँ पानी पे घोड़ों को चलाने वाले
हँसते हैं अपनी मोहब्बत पे ज़माने वाले
बाज़ आ जा ऐ मेरे हीले बहाने वाले
मेरा क्या ज़िक्र है ऐ...