...

4 views

झूठी औरत
हाँ मैं इक झूठी औरत हूँ!
मैं झूठ बोल कर खुद को
खुश रखती हूँ,
मैं अपने ससुराल में झूठ बोलती हूँ कि मेरे मायके में मुझसे सब े प्यार बहुत करते हैं, मैं नाजो से पली इक गुड़िया जैसी हूँ, जो लाडली हैं सबकी, मेरी कमी वहाँ खटकती हैं सभी को
पर हक़ीक़त ये हैं कि मैं इक ज़िम्मेदारी थी, जिसे ब्याह कर सबने चैन की सांस ली!

हाँ मैं इक झूठी औरत हूँ
जो मायके में ये...