...

18 views

क्या फायदा..
जो पहुच न सके होंठ से प्राण तक
वो ग़ज़ल गुनगुनाने से क्या फायदा?
भीग मन भी गया प्यास जीवित रही
ऐसे सागर पिलाने से क्या फायदा?
राह दिखती अलग हर नये मोड़ पर
ऐसे साथ में जाने से क्या फायदा
मै परेशां रहूँ तू परेशां रहे
ऐसे जीवन बिताने से क्या फायदा.. .

© Akash dey