...

8 views

जब अपने धोखा देते हैं।
जब अपने धोखा देते हैं,
इतना मुस्करा कर कि,
एहसास भी नहीं होने देते हैं,
साथ भी रहेंगे, हस कर बात भी करेंगे,
रखेंगे नज़र, कामयाबी कि सीढ़ी पर,
कब इसे दुनियां की नजरों में गिराना है,
मुस्कराकर, बात यही कहेंगे साथ तुम्हारा
देंगे...