...

34 views

प्यार वाला खेल (शुरू से अंत तक)😑
कुछ लोगों की मेहरबानी कुछ उसकी किस्मत खफा थी,😇
वो लड़का दिल से चाहता था वो लड़की बेवफा थी,🙂
बोली तुम्हारी हूं मै तुम्हारी हूं इसके आगे राह नही है,🙂
तू मिला मुझे भगवान मिला और किसी की चाह नही है,😊
हर जगह वो दिखने लगी प्यार बहुत ही गहरा हो गया,🥰
दुनियादारी की नजर लगी हर किसी का पहरा हो गया,😔
जो मीठे मीठे लगते थे वो बोल भी खारे लगने लगे,😔
उस लड़की को घर के ले गए दोनो न्यारे (अलग) होने लगे,😓
हंसता खेलता लड़का था वो पता नहीं कहां खो गया है,😐
वो पागल पागल कहा करती थी वो सच में पागल हो गया है,🙃
बोला व्याह के लानी है तो लानी है,😊
इसी बात की जिद ही कर ली,😑
लड़की ने उसका प्यार ठुकरा के किसी और से मांग भर ली,😶
जाते जाते एक बात कही प्यार पर न करना विश्वास रे,😔
उस लड़की की डोली उठी और उस लड़के की लाश रे।🥺



© MAYANK RAV