...

6 views

एक नन्ही सी लड़की को बड़ी सी बीमारी बहुत सता रही है
एक नन्ही सी लड़की को बड़ी सी बीमारी बहुत सता रही है
पुरा दिन खुलकर हँसने वाली वो हर एक पल आँसू बहा रही हैं
पूरे घर की जो मुस्कुराहट थी आज खुद को सबकी उदासी का कारण बता रही हैं
एक नन्ही सी लड़की को बड़ी सी बीमारी बहुत सता रही हैं

बालों को मोड़कर मुट्ठी मे पकड़कर घुमाकर बांध देने वाली
अपने एक एक बालों को जाता देख रही है
माँ से बालों मे तेल की मालिश करवाने वाली
माँ को अपने झड़ते बाल बता रही है
एक नन्ही सी लड़की को बड़ी सी बीमारी बहुत सता रही है

पुरा दिन जिसका मुँह चलता था वो खाने को तरस रही हैं
पतली सी आँखो मे काजल डाला करती थी
वो आज उन आँखो से आँसू की नदिया बरस रही है
एक नन्ही सी लड़की को बड़ी सी बीमारी बहुत सता रही हैं

राम जी...