पागल सा एक लड़का है...
पागल सा एक लड़का है,
जो मुझको अच्छा लगता है...
मेरी बातों पर वो हँसता है,
मेरी आँखों मे वो बसता है...
हर रोज वो रूप बदलता है,
हर रूप मै अच्छा लगता है...
आँखों मै उसकी मस्ती है,
वो बात बात पे...
जो मुझको अच्छा लगता है...
मेरी बातों पर वो हँसता है,
मेरी आँखों मे वो बसता है...
हर रोज वो रूप बदलता है,
हर रूप मै अच्छा लगता है...
आँखों मै उसकी मस्ती है,
वो बात बात पे...