...

13 views

KYA BETA KYA BETIYA
ना नज़र फेरो ना नज़र झुकाओ
इन दोनों अनमोल रत्न से तुम|

रचा है खुदा ने इन दोनों को
बड़े ही शान - बाण से
ना इनको अलग अलग
निगाहों से देखो तुम |

ये दोनों ही खुदा का स्वरुप है
ना इन दोनों में भेद - भाव दिखाओ तुम |

क्या बेटा क्या बेटियां दोनों के
लिए हो एक ही नीतियां,

क्योंकि दोनों ही लेके आती है
जीवन में हमारी आनद और खुशिया
इन दोनों को गले से लगाओ तुम
न इनके दिल को दुखाओ तुम |