...

20 views

वफादारी
वफा मैंने भी किया था,
एक दफा इस दुनिया में।

वफादार नही कोई,
इस बेकफा दुनिया मे।

राजा आजकल घुमते है,
वेश बदल कर फकीरो का ।

महत्व नही रह गया ,
आजकल समाचारो का।

बिक रहे है सब ,
लेकर पैसे जेब मे।

यकीन ना करना कभी,
दिखावे की उस चोट पे।

आजकल बिक रहा है ईमान उनका,
जो ईमानदारी के सुचक है।

यकीन ना करना किसी पे,
महत्व लक्ष्मी का है सरस्वती का नही।


© @ishq_adhura