बाबा
बाबा मैंने मां से सुना है....
तुमने मुझे बहोत खिलाया है,
तो अब क्या हुआ बाबा.?
अब क्यों नहीं आते मेरे पास हो.?
कांधे पर बैठने लायक तो रही नहीं,
लेकिन क्यों नहीं सर पर हाथ घुमाते हो.?
अपनी छाती पर सुलाने वाले बाबा....
अब क्यों मेरे पास लेटने से कतराते हो.?
सुना है....
मुझे अपनी गोद में सुलाया करते थे आप....
अब क्यों मुझे तखियों के सहारे छोड़ जाते...
तुमने मुझे बहोत खिलाया है,
तो अब क्या हुआ बाबा.?
अब क्यों नहीं आते मेरे पास हो.?
कांधे पर बैठने लायक तो रही नहीं,
लेकिन क्यों नहीं सर पर हाथ घुमाते हो.?
अपनी छाती पर सुलाने वाले बाबा....
अब क्यों मेरे पास लेटने से कतराते हो.?
सुना है....
मुझे अपनी गोद में सुलाया करते थे आप....
अब क्यों मुझे तखियों के सहारे छोड़ जाते...