...

22 views

बात ऐसी क्या है जो तुम बता नहीं सकते ।
बात ऐसी क्या है जो तुम बता नहीं सकते ।
ऐसे हमको साइड में तुम हटा नहीं सकते ।।

ना छिपाया मैने कुछ भी सब बताया तुमको था ।
था मुझे यकीं तुमपर तुम छुपा नहीं सकते ।।

माना तुमको अपना है और तुम हमारे हो ।
तुमको इतनी जल्दी तो हम भुला नहीं सकते ।।

हो परेशानी कोई ठीक सब हो जाती हैं ।
बात को उल्टी बताकर तुम घुमा नहीं सकते ।।

चूतिया तो हम ही हैं जो मिलाते रहते हैं ।
बजता रहता मोबाइल तुम उठा नहीं सकते ।।