अलविदा
दर्द का इक फ़साना सुना दूं
फिर तेरी बज़्म से मैं चलूंगा
आंख से चार क़तरे बहा दूं
फिर कभी ना तेरा नाम लूंगा
ज़ख़्म ऐसे मिले हैं यहां पर
जिनका मरहम कहीं ना मिलेगा
दिलजला अब ये नाकामियों की
आग में ज़िंदगी भर जलेगा
तन में बेशक़ रहे जान लेकिन
रूह पर मैं क़फ़न ओढ़ लूंगा
तेरे जलवे तुझे हों मुबारक
अब मुझे इनसे क्या वास्ता है
ग़ैर हूं इक मैं तेरी नज़र में
अब तो मेरा अलग रास्ता है
इक दफ़ा बोल दूं अलविदा मैं
फिर किसी मोड़ पर ना मिलूंगा
©charudatta_kelkar
#hindipoetry #hindiquotes #poetry #hindi #shayari #hindishayari #love #urdupoetry #shayri #lovequotes
© ©charudatta_kelkar
फिर तेरी बज़्म से मैं चलूंगा
आंख से चार क़तरे बहा दूं
फिर कभी ना तेरा नाम लूंगा
ज़ख़्म ऐसे मिले हैं यहां पर
जिनका मरहम कहीं ना मिलेगा
दिलजला अब ये नाकामियों की
आग में ज़िंदगी भर जलेगा
तन में बेशक़ रहे जान लेकिन
रूह पर मैं क़फ़न ओढ़ लूंगा
तेरे जलवे तुझे हों मुबारक
अब मुझे इनसे क्या वास्ता है
ग़ैर हूं इक मैं तेरी नज़र में
अब तो मेरा अलग रास्ता है
इक दफ़ा बोल दूं अलविदा मैं
फिर किसी मोड़ पर ना मिलूंगा
©charudatta_kelkar
#hindipoetry #hindiquotes #poetry #hindi #shayari #hindishayari #love #urdupoetry #shayri #lovequotes
© ©charudatta_kelkar