...

9 views

मेरे बिन आज भी अधूरा है वो💔
ख़ुशी इस बात की है कि मेरे बग़ैर भी
ख़ुश है वो।
ख़ुश तो है लेकिन आज भी मेरी तरह
अधूरा हैं वो।।

कहने को कई अनकहे रिश्तों से लिपटा हैं वो।
लेकिन उन रिश्तों में कहीं आज भी
मेरी तलाश करता है वो।।
दिल के किसी कोने में आज भी
मेरी हसी को याद कर रो देता है वो।
हर ख़ुशी के बावजूद मुझे आज भी
याद कर लौटने की उम्मीद कर लेता है वो।।

क्यों ख़ुशी में लिपटे उसके हर दर्द को
मै उसकी आंखों में आज भी पढ़ लेती हूं।
क्यों ख़ुशी में छुपे उसके अजीब से अधूरेपन को मै उसकी ज़िंदगी में आज भी महसूस कर लेती हूं।।

ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए है हम।
लेकिन आज भी एक दूसरे की तलाश
करते है हम।।
लौट जाना अब मुमकिन नहीं शायद
इतने दूर हो चुके है हम।
अब इसी को अपना मुकदर मान चुके है हम।।

ख़ुशी इस बात की है कि मेरे बग़ैर भी
ख़ुश है वो।
ख़ुश तो है लेकिन आज भी मेरी तरह
अधूरा है वो।।