...

14 views

कुछ लड़के अच्छे होते है।
मेरे बीमार होने पर वो दोस्त समझ जाता है मेरे पेट दर्द की वजह। और तसल्ली देते हुए कहता है मुझेसे तुम जल्दी ठीक हो जाओगी । या फिक्रसे पूछता है मुझसे सच बताओ दर्द ज्यादा है क्या...? उसके बारे मे सोचु तो यही लगता है कुछ लड़के अच्छे भी होते है।

लोकल बस से सफर करते वक्त अगर बस मैं जगह न बैठने की। तब मेरा सफर उससे ज्यादा दूर का है यह पता चलते ही वो अजनबी खुद खड़े होकर मुझे अपनी सीट दे देता है तब यही साबित होता है कुछ लड़के अच्छे होते है।

सोशल मीडिया चलाना अब बोहोत आमसी बात होगई है न जाने कितने अनजान लोगों से वहाँ बात होती है। पर जो कभी मुझसे अपनी फोटो देखने ही जिद नही करते या मेरी pic देखने के बाद उसपर गंदी कमेंट नही करते यकिन मनो वो लड़के अच्छे होते है।

मुझे पता है कि एक दोस्त है मेरा जो मेरी ओर थोड़ा आकर्षित हुए है और वो जो मुझसे चाहता है उसने वो सब भी मुझसे साफ साफ कहा है। और मेरे ना कहने पर उसने आपने सारे भावनाओको हमेशा समेटकर रखा है जो मेरे 'ना' की respect करता रहा है उसके बारे मैं सोचा तो लगा ऐसे लड़के अच्छे होते है। ☺️

मेरी तबियत खराब होने पर एक अजनबी मेरे लिए भी रातोको जगा है। उसका सारा काम छोड़कर उसे मेरे मेसेज का रिप्लाई देना जरूरी लगा है! एक ऐसा अजनबी जो समझता है मेरी स्वभाव को। मेरी अच्छाईया बुराईया पता होते हुए भी मेरा गलत इस्तेमाल करने के बारेमें उसने सोचा तक नही यकीन मानो ऐसे लड़के सच मे अच्छे होते है।

वो मेरा पागल दोस्त मुहपर मुझे लाख बुरा बोले पर मजाल है कि मेरे पीछे मेरी बुराई किसीके मुहसे सुनले। वो दोस्त जो मतलब के लिए दोस्ती नही निभाता जिनकी दोस्ती मैं कोई स्वार्थ नही होता यकीन करो वो लड़के अच्छे होते है।

वो सारे अच्छे और बुरे पुरुष जो जाने अंजानेमे सवार रहे है मेरी जिंदगी जो मेरी कामयाबीके लिए खड़े मैं मेरे पीछे एक दिप स्तंभ की तरह। वो पुरुष वो सारे लड़के अच्छे होते है।

जो इस बात पर पूरी निष्ठासे यकीन रखते है कि जिस तरह एक कामयाब पुरुषके पीछे एक स्त्री का हाथ होता है ठीक उसी तरह एक यशस्वी स्त्री के पीछे पुरुष जरूर होना चाहिए। वो पुरुष अच्छे होते है।

पाप, भाई, चाचा, मामा, दोस्त, प्रेमी, या अजनबीही केहेलो । पर मेरे जीवन मे अहम भूमिका निभाने वाले सभी पुरुषों को पुरुष दिवस की ढेरों शुभकामनये । क्योंकि कुछ लड़के अच्छे भी होते है।
सोनाली अहिरे...✍️