...

4 views

कुछ कहाँ कह पाते है
सब कुछ कहाँ कह पाते हैं,
दिल की बात दिल में रह जाते हैं,
मेरे गमों को सुनकर,
उनकी आंख न भर आए,
इसलिए मन की बात
जुबां पर नहीं लाते हैं|
हाल-चाल सब बढ़िया बताकर,
कई गम खुद ही पी जाते हैं |
अरे!! मां बाप है वह हमारे,...