बहरापन
चीखती आवाजें कानों को चुबती,
तुम आलसी हो, नालायक हो,
कुछ ऐसी तारीफ़े रोज मेरी,
थाली में मिलती।
उन्हे दिखता हैं सब कुछ,
हालात मेरे,
पर मेरे हालातो की वजह ना जाने,
क्यूँ नहीं पूछते।
उन्हें दिखती है चुप्पी होंठो पर मेरे,
तो...
तुम आलसी हो, नालायक हो,
कुछ ऐसी तारीफ़े रोज मेरी,
थाली में मिलती।
उन्हे दिखता हैं सब कुछ,
हालात मेरे,
पर मेरे हालातो की वजह ना जाने,
क्यूँ नहीं पूछते।
उन्हें दिखती है चुप्पी होंठो पर मेरे,
तो...