...

27 views

स्त्री की वस्तुस्थिती
          @Pranil_Gamre
इस समाज मैं  मेरा छल करते  है, मुझे अपमानित करते  है
पर किसी को भी मेरे आसू नहीं दिखते जो इन आंखो से बहते है

ये लोग मेरा जनम होते ही मुझे मार डालना जानते है
क्यूँकि वे मुझे घर परिवार पर आया हुआ बोझ समझते है

एक तरफ इस समाज मैं स्त्री शक्ति रूपी देवी को पूजा जाता है
इसी समाज मैं  स्त्री पर बलात्कार करने का खयाल आता है

आज भी स्त्री का स्कूल कॉलेज जाना  लोग व्यर्थ समझते है
स्त्री केवल बर्तन माण्झणे...