...

5 views

वो स्वयं तुझे
मुश्किलें जो उसने तेरी राह में डाली है......
उनसे लड़ना भी वह स्वयं सिखाएगा
रख भरोसा थोड़ा उस ईश्वर पर
आज क्यों न बंद पड़े हो
तेरी किस्मत के सभी दरवाजे
कल वो स्वयं तुझे चाबी पकड़ाएगा....!!

पहले देगा वो इस जिंदगी के कई सबक तुझे......
फिर तेरे सब्र का इमतेहान लेने मे
उसे बड़ा आनंद आएगा
उसके बाद भी न टूटी तेरी हिम्मत तो
वो खुश होकर तुझे अपने गले से लगाएगा....!!

पहले करेगा वो लोगो की भीड़ से तन्हा तुझे.......
फिर एक एक कर तेरे ही अपनों से
वो तुझे ठोकर लगवाएगा
उसके बाद भी न निकला तेरी आँखों से आँसू तो
वो...