...

5 views

मैं और लड़कियां
वो लड़कियां
जो मुझे पहले फ्लर्टी कह कर चिढ़ाती है
इनबॉक्स आती है
अपनी प्रॉब्लम्स बताती है
अपने विफल प्रेम के किस्से बताती है
और जाते जाते कह जाती है
तुम अच्छे लड़के हो
वो लड़कियां मेरी अच्छी दोस्त है..

वो स्त्रियां जिनकी नहीं बनती समाज से
जो परंपरा को तोड़ जाना चाहती है
मुझसे शेयर करती है अपने बच्चों की समस्याएं
वो मेरी अच्छी दोस्त है...

वो लड़कियां जो उन्मुक्त है अपनी आदतों से
जो शराब पीती है
मुझे ऑफर करती है घूमने के लिए साथ
वो मेरी अच्छी दोस्त है..

वो स्त्रियां जिनकी मर चुकी इच्छाएं
वो सुनती है मेरी प्रेम कहानी
और मुझे प्रेम पर लेक्चर दे जाती है
वो मेरी अच्छी...