...

4 views

क्या तुमने शिव को देखा है ?
जानते हो आज बहुत दुविधा में हूं...
आज मुझसे पूछा है, क्या तुमने उसे देखा है?
उसे किसे, मैंने विस्मय से पूछा ...
शिव को, उसने कहा ।

नहीं तो मैंने कभी नहीं !
उसके आंखों की चमक भुज गई...
शायद मेरे प्रती कुछ इज्ज़त कम सी हो गई।

चाय की प्याली होंठो से अलग करते हुए..
मेज़ पर रखे अखबार से अपनी आंखें ढांकते हुए,
वह कहता है - ठीक है !

ऐसे कैसे ठीक है, कुछ तो हुआ है !
अब आंखें मत चुरायो...
बताओ भी ?

एक ठसक भरी अदा से...
वो कहने लगा, तो फिर किस...