...

4 views

मूर्ति पूजा क्यों ज़रूरी
मूर्ति पूजा क्यों जरूरी

भक्ति का एक मार्ग सरल तुम्हें
आज यहां समझाता हूं
मूर्ति पूजा क्यों होती जरूरी, ये भेद खोल बतलाता हूं।।

महत्वकांक्षी होता जीव जगत का
इच्छाओ से भरा जिसे पाता हूं
केंद्र ब्रह्मांड का खुद को मानता, परिधि जग बतलाता हूं।।

हल समस्या का खुद की चाहता
अनिच्छुक कर्म का कहता हूं
ईश्वर की पूजा स्वार्थ से करता, काम, भय-लोभ से ग्रसित पाता हूं।।

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूरत में
ईश्वर का होना कहता हूं
ऊर्जा स्थापित हो जाती उसमें, जीवन की...