...

2 views

तू है तो दिन निकलता है
सूर्य तुम
नित निकलते हो
सारे जहाँ में उजियारा करते हो
काले बदरा को मात दे
निकलते हो
ठंड को भी तुम मात देते हो
विश्व भर में अपना सिक्का जमाते हो
इक अकेले ही सभी पे भारी
पड़ते हो
तेरे उपकारों की व्याख्या करूँ मैं क्या
मैं तो खुद तेरी सेवा के आगे
नतमस्तक हो तुझे प्रणाम करती हूँ
अपने दो बोलों से स्वागत करती हूँ....
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
तू है तो दिन...