तसव्वुर में बुलाता हूं।
क्या कहा की सुनना है तुम्हें,
कुछ पुराने गीत उठा के लाता हूं।
जब तुम सुन कर मुस्कुराते हो,
मन ही मन मैं बड़ा इठलाता हूं।
हाल तुमने जो पूछ ही लिया है,
चलो तुमको आसमान दिखाता हूं।
एक आवाज पे दौड़ी चली आती हो,
जब भी तसव्वुर में तुमको बुलाता हूं।
बातें दिल की यूं न किया करो,
दिल्लगी से मैं बड़ा घबराता हूं।
बात जब आ ही गई है...
कुछ पुराने गीत उठा के लाता हूं।
जब तुम सुन कर मुस्कुराते हो,
मन ही मन मैं बड़ा इठलाता हूं।
हाल तुमने जो पूछ ही लिया है,
चलो तुमको आसमान दिखाता हूं।
एक आवाज पे दौड़ी चली आती हो,
जब भी तसव्वुर में तुमको बुलाता हूं।
बातें दिल की यूं न किया करो,
दिल्लगी से मैं बड़ा घबराता हूं।
बात जब आ ही गई है...