हे भगवन मुझे सही रास्ता दिखाओ.....
जीवन मे कभी मैं अपना रास्ता न भटकु,
जीवन मे लोगो को सदा खुसी ही देखु,
दुशरो के लिए मेरे मन मे सहानुभूति हो,
सच और झूठ को सोचने की मुझमे हिम्मत हो,
मुझमे न्याय करने की हिम्मत दिलवाओ,
हे भगवन मुझे सही रास्ता दिखाओ....... (1)
चाहे जितना संकट आये मेरे ऊपर,
सदा कृपा बनाए रखना...