...

11 views

करें क्या?
उनकी खूबसूरती के चर्चे है सब जगह है, उनको इस बात की कोई खबर नहीं

करें क्या ?

हमारी बातों का यकीन नही करते वो
और कमबख्त उनका आयना भी बेजुबान है

करें क्या ?

उनकी नशीली आंखों से बचके चलना चाहते है

मगर उनकी झुकी पलकें भी हसीन है

करें क्या ?

दरिया से छीन कर लाए है वो गहराई अपनी आंखो की

हमें तैरना आता नहीं, साहिल तक जाना है

करें क्या ?

वो खुशफेहमी में जी रहे हैं आराम से जीने दो उनको

बिखरे हुए जीना हमारी फितरत में है

करें क्या ?

मोहब्बत तो हमने ढलते सूरज से सीखी थी

उनकी मोहब्बत तो थोड़ी चंचल है

करें क्या ?

बहते हुए वो साहिल तक पहुंच जाएं ऐसी दुआ है हमारी

हमें तो दरिया में ही डूब जाना है

करें क्या ?

अलग सी कशिश है उनकी जरा देखो गौर से

हम देखते ही इख्तियार खो बैठते है

करें क्या ?








© All Rights Reserved