...

7 views

❤️❤️
जैसे सूखे फूल की पंखुड़िया
डायरी के पन्नो के बीच छिप के
अपनी अमिट खुशबू से मुझे
यादों की झुरमुटो से गुजार
अतीत के लम्हों में ले जा
तेरे पास लिए जाती है,
वैसे ही एक एक सांस अपनी
तेरे नाम कर के ––,
चुप चाप तुझे प्यार करती हू
तेरी खुशबू हर सांस के साथ
खुदमें जीवन सा भरती जा रही हूं..
© Madhumita Mani Tripathi