ये प्यार बहुत याद आयेगा...!!!!
ये प्यार बहुत याद आएगा
जो बीता है हर लम्हा तुम्हारे साथ
ये वक्त अब कभी ना आएगा
ये प्यार बहुत याद आएगा
वो तुम्हारी प्यारी सी बातें वो हमारी सभी मुलाकातें
कुछ पीछे ही छूट गई हैं
इन बीते हुए लम्हों को जब याद करेंगे हम
हमारे रोते हुए चेहरे पर एक नन्ही- सी मुस्कान ले आएगा
ये प्यार बहुत याद आएगा
वो मेरा तुमसे छोटी- छोटी बात पर रूठ जाना
और तुम्हारा अलग- अलग अंदाज से मुझे मनाना
वो घंटों बैठकर एक फोन कॉल का इंतजार करना
अब कहां इस इंतजार का मजा जिंदगी में दोबारा आएगा
ये प्यार बहुत याद आएगा
वो तुम्हारा अचानक से ही प्यार का इजहार कर...
जो बीता है हर लम्हा तुम्हारे साथ
ये वक्त अब कभी ना आएगा
ये प्यार बहुत याद आएगा
वो तुम्हारी प्यारी सी बातें वो हमारी सभी मुलाकातें
कुछ पीछे ही छूट गई हैं
इन बीते हुए लम्हों को जब याद करेंगे हम
हमारे रोते हुए चेहरे पर एक नन्ही- सी मुस्कान ले आएगा
ये प्यार बहुत याद आएगा
वो मेरा तुमसे छोटी- छोटी बात पर रूठ जाना
और तुम्हारा अलग- अलग अंदाज से मुझे मनाना
वो घंटों बैठकर एक फोन कॉल का इंतजार करना
अब कहां इस इंतजार का मजा जिंदगी में दोबारा आएगा
ये प्यार बहुत याद आएगा
वो तुम्हारा अचानक से ही प्यार का इजहार कर...