...

5 views

जिंदगी
हँसता हुआ चेहरा भी राज छुपाये जाता है
दिल ही दिल मे गम दबाये जाता है
लबो पर हंसी ओर मुस्कुराये जाता है
कभी आगे बढ़ता तो कभी रुक जाता है
जिंदगी के हर पहलू से वाकिफ हुए जाता है
दुनिया की भीड़ मे खुद को खोजता हुआ
खुद को साबित करता जाता है ।
असलियत सबकी पहचानता
फिर भी अनजान बने जाता है।

© Arti gupta