...

11 views

वो स्कूल के दिन...

जब स्कूल जाता था,
लगता था क्या वही भागदौड रोज रोज,
ज्यादा पढाई नही करता था मै,
पर फिर भी तब पढाई लगती थी बोझ.
कभी हम दोस्त मस्ती करके सबको करते थे तंग,
तो कभी घर पे शिकायत न जाए सोचकर,
हम खुद होते थे परेशान,
पर अब एहसास हो गया की,
स्कूल में ही बसती थी जान.
थोड़ी पढाई,थोड़ा खेलकूद,
सच में वो पल थे बहुत खास,
अब बित गए वो पल,
बस यादे बची हैं पास।


© nisargwrites