...

8 views

विनती
तुमने कहा–
“कृपया मुझसे बात मत करो”
मैं तब से,
निरन्तर,
केवल तुम्हीं से बात कर रहा हूँ।

प्रिय!
शर्मिंदा हूँ,
बेहद शर्मिंदा हूँ।

तुम्हारी विनती ने
मुझे मार दिया है।
© Lekhak Suyash

#lekhaksuyash