...

9 views

एक बार फिर मिलना हैं
सुनो न एक बार फिर तुमसे मिलना हैं
पुराना ही सही हर किस्सा दोहराना हैं।।

हम पूछे अगर तुमसे तो कहना सब बढ़िया है ,
क्या पता कब तुम्हे मेरा याद सताता है ।।

तुम सुनाना अपनी कहानियों को
मेरा भी दिल हर कहानी सुनना चाहता है ।।

सुनो न एक बार फिर तुमसे मिलना हैं
पुराना ही सही हर किस्सा दोहराना हैं।।

अक्सर कहती हो न लिखो कुछ मेरे लिए
देख जरा मेरी हर शायरी में तेरा ही जिक्र...