...

2 views

क्यों करते हो..!!
अगर मोहब्बत है मुझसे
तो इतना तकरार क्यों करते हो,
बाद में आकर हँसाना ही है
तो पहले मुझे उदास क्यों करते हो..!!

अगर शिकायत है मुझसे
तो खुद को ख़ामोश क्यों करते हो
जानते हो सब ठीक हो जायेगा
तो फिर मुझे नाराज़ क्यों करते हो..!!

अगर इतनी चाहत है मुझसे
तो बेपरवाह होने का नाटक क्यों करते हो
समझ जाते हो मेरी सारी नादानियों को
तो फिर मुझसे छुपकर इतना प्यार क्यों करते हो..!!
© मेरे अल्फाज़....🦋