...

4 views

रंगों की भाषा
काला रंग मिथ्या से भरा
और शाही रंगों में उभरा,
रंग सफ़ेद सच को बोले
शाही रंग में फीकापन घोले,

रंग हरा हरियाली है हर्षाती
नीले नभ से वर्षा आती,
रंग लाल आतंक का होता
कभी ये रंग इश्क़ संझोता,

रंग पीला दोस्ती में डुबोए
भूरी धरा पर बीज बोए,
रंग नारंगी बलिदान का होता
गुलाबी रंग शर्म से शर्माता,

रंग नीर का शून्य बराबर
इंद्रधनुष में सात, एक बराबर,
सबके मन में हर्ष घोलें
रंग सभी का सत्य-रत बोलें।

© AK Dhiman ‘Veer’