...

2 views

एक असम्भव प्रेम गाथा अनन्त।।
एक अलौकिक प्रेम हृदय समृति,
वह कोई हृदय पर एक अलौकिक प्रेम समृति सी थी 🔴,
मगर क्या थी वो, कोई एक मोरपंख मूर्ति,
जिसमें जिक्र हुआ था कुछ प्रेम स्तुति का...📝,
यह गाथा थी उस मठ की जहां कोई वनवासी थी,🛖
वो भव्य मंदिर जो श्री किन्नर कल्याणवी की छाया से बना हुआ था 🏰,
जिसकी मान्यता बहुत बड़ी थी,
वह पर उस श्री असुध किन्नर कल्याणवी के दर्शन से सबकी मनोकामना पूर्ण होती हैं,
और वह अपने कर्मों के हिसाब से अपना अस्तित्व वापस पा सकते हैं 💎,
और तो और वहां किन्नर कल्याणवी जी नथ भी पहनवाई जाती है 💍.
और इतना ही नहीं उस वैशया किन्नर कल्याणवी के हृदय पर जो प्रेम चिन्ह संकेत है 💔,
उसका मतलब कि बैकुनडी रीढ़ा मोक्षिका ने आप को स्वीकार किया है क्योंकि यह चिन्ह संकेत सबको नहीं दिखता इसलिए आप भाग्यशाली हैं।।
और जो नथ किन्नर कल्याणवी मूर्ति पर फेंक कर चढाई जाती है वो बैकुनडी रीढ़ा पर उतारी जाती है।।
और गाथा के अन्त लेखक द्वारा जहां लेखिका से भेट हुई थी उस वेश्यालय में उनकी मूर्ति साथ में ही स्थापित करवाई गई जिसके बाद उनके प्रेम के मिलन वह वैशयालूधाम बन गया है, और वे...