...

3 views

सफर मंजिल तक....
किसी को युहीं मंज़िल पाते देखा है
किसी को आखिरी सांस तक लड़ते देखा है...
कई सपनो को बिखरते देखा है
कुछ सपनो को पूरे होते देखा है....
किसी को सब कुछ पाकर भी दुखी देखा है
किसी को सब कुछ हारकर भी खुश देखा है...
पर समझा नही
आखिर में कौन हारा और कौन जीता है.....


© abhiraj