...

1 views

मीरा की भक्ति
मीरा की तरह कृष्ण के मधुर गीत में पिरोना,
मैं खो ना जाँऊ कहीं तेरी राहों में घुंघरू बन ढूढ़ना!

कृष्ण तेरी चरणों में सब समर्पण,साथ तेरा होना,
प्रेम का कोई मोल नहीं,अर्पण कर तुझ में ही खोना!

कृष्ण की सांवली सी सूरत देख दूजा कोई ना होना,
नित सुबह शाम करू याद प्रभू फिर काहे को रोना!

अंतिम सांस भी कृष्ण के नाम की है तेरे संग तरणा,
सब तेरे ...