...

5 views

कुछ एहसास ही काफी है
समुंदर की लहरों से हो तुम
कुछ देर शांत भी रहते तो शोर से आवाज देते हो

तस्वीर में छपी छवि से हो तुम
कुछ न कहकर भी बहुत कुछ बयां कर देते हो।

पत्थर सी बनी मूरत से हो तुम
कुछ न सुनके भी बहुत कुछ समझ जाते हो।


© mehakkhushiki #KRK#