...

8 views

ख्वाब
एक ख़्वाब से बातें करते हैं,
कभी तो हकीकत बन कर आ ।
अरमानों के बादल से ,
कभी तो छन के जमी पे आ ।
नैनों में बसा तू ,जैसे तेरा घर वो,
घर से निकल हकीकत बन ,
इस जमी पे आ ।।
© soulstorybyswati