Ek tamanna..
सब कुछ मिल जाए जिंदगी में
इसकी तमन्ना नहीं
जिसका हकदार था मैं, वह भी ना मिले
यह भी ना सही
हकदार ना सही वफा पूरी निभाई है
जिंदगी के हर रिश्ते में चोट मैंने खाई है
बातें मुझे यह अब समझ आई है जब मेरी जिंदगी से हुई तु पराई है
इतने महीनो से चैन से कभी ना सोया
जबसे मैंने अपनी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज को खोया
सबकुछ होते हुए भी ना जाने क्यों मन उदास है
फिर दिल ने कहा तेरा कोहिनूर नहीं तेरे पास है
चारों तरफ है बंदीशे
अधूरी रह गई कुछ ख्वाहिशे, कुछ मुलाकातें
अधूरी रह गई वो बेहिसाब बातें
जिंदगी में अब ना कोई नुमाइश होगी
सपनों में ही सही, पुरी हर ख्वाहिश होगी !!
© All Rights Reserved - Rhythm
इसकी तमन्ना नहीं
जिसका हकदार था मैं, वह भी ना मिले
यह भी ना सही
हकदार ना सही वफा पूरी निभाई है
जिंदगी के हर रिश्ते में चोट मैंने खाई है
बातें मुझे यह अब समझ आई है जब मेरी जिंदगी से हुई तु पराई है
इतने महीनो से चैन से कभी ना सोया
जबसे मैंने अपनी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज को खोया
सबकुछ होते हुए भी ना जाने क्यों मन उदास है
फिर दिल ने कहा तेरा कोहिनूर नहीं तेरे पास है
चारों तरफ है बंदीशे
अधूरी रह गई कुछ ख्वाहिशे, कुछ मुलाकातें
अधूरी रह गई वो बेहिसाब बातें
जिंदगी में अब ना कोई नुमाइश होगी
सपनों में ही सही, पुरी हर ख्वाहिश होगी !!
© All Rights Reserved - Rhythm