...

11 views

मेरी जिंदा लाश..!
वो मुझे छू कर कहने लगे..
अजीब लाश है, साँस भी लेती है.!
मैंने सुन कर कहा,
ये आँख खोल कर झाँक भी लेती है!

वो पूछने लगे,
क्या दर्द है तुम्हें सताता कोई?
मैंने कहा..
हाँ.. कुछ पल हँसी देकर
है रुलाता कोई!

वो पूछे..!
मोहब्बत में धोखा खाया है?
मैं कहा..
उसी ने दर्द से मिलाया है!

वो कहने लगे..
धोखा तुम भी देना सीखो..
मैंने हँस के कहा..
दूसरों का दर्द लेना सीखो..

वो कहने लगे..
तू मौत के काबिल है..
तुझे मौत ही आ जाए..!
मैंने कहा..
ये दुआ तुम्हारी.. वक़्त से पहले
कुबूल हो जाए..!

© deep_k_lafz