...

7 views

अड़ा नहीं करते
बाज के बच्चे मुंडेरों पर उड़ा नहीं करते
जांबाज़ कभी तूफानों से डरा नहीं करते
दुश्मन के आगे डट जाएं चट्टान बनकर
वो कहते हैं ना वीर कभी मरा नहीं करते
बुझ न पाए सीखने की ये प्यास कभी
जानते हो न समंदर कभी भरा नहीं करते
चलते जाएं कर्तव्यपथ पर बिना रुके सदा
क्योंकि सूरज चांद कभी थका नहीं करते
वक्त की आंधियाँ कितनी भी तेज चलें
पहाड़ अपने पथ से कभी हटा नहीं करते








© बूंदें