...

17 views

कमल गोच्छी 💔
जब दिल्ली में क्रिकेट की कोचिंग के लिए हॉस्टल में रहते थे तब एक दोस्त भी वहीं रहते थे आज पूरे 12 साल बाद उन्होंने फोन किया है उन दिनों की यादें ताजा हो गईं,🤗

चलो आज आपको सुनाते हैं कमल गोच्छी की कहानी,🤗
मयंक पहलवान की जुबानी।😍

सुनिए।

मां बाप का लाडला स्कूल में इंटर 96% से पास करके कॉलेज जाने को तैयार हो गया,😎
जिसको था किताबों से प्यार उसे कॉलेज में जाके एक छोरी से प्यार हो गया,🤗
उसपर आशिकी का भूत सवार हो गया पढ़ाई के समय में वो कहने लग गया,🙂
खर्चा खूब दिया था बापू ने सारा का सारा उसी पर लुटाने लग...