...

7 views

शीर्षक -सत्यम-शिवम का जन्मदिन
सत्यम शिवम का जन्मदिन

जन्म दिवस की दोनों भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
हर क्षण जीवन का, आनंदित खुशियाँ बरसाए।
कदम बढ़े जिस राह तुम्हारे,उन्नति मिले, सौभाग्य मिले।
मातारानी का आशीर्वाद, तुम दोनों को सदा मिले।
कर्मक्षेत्र में वीरयोद्धा बनकर, मुश्किल पार करो।
निर्मल जल सा ह्रदय तुम्हारा, सपने सब साकार करो।
जन्मदिवस का दिन यह पावन,बैठो सदा कामयाबी के शिखर।
हनुमानजी साथ हमारे,कृपा बनी रहे सर पर।
खूब तरक्की करो जीवन मे, माँ -पापा का रोशन नाम करो।
मिले सदा सम्मान जगत में, देश के हित में काम करो।
जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें सत्यम -शिवम
©