...

9 views

ज़िन्दगी अनमोल है
परेशान कौन नहीं है जीवन में, किसके पास ग़म हज़ार नहीं है
मगर ज़िन्दगी से हार जाए हम , हम इतने भी लाचार नहीं है

हर मुश्किलों से लड़ना आता है हमें
गिर कर भी संभलना, आता है हमें
हम उनमें से नहीं,जो हार मान लें
हार को जीत में बदलना आता है हमें,
जब तक जीत ना जाए हम, तब तक हमारी हार नहीं है
मगर ज़िन्दगी से हार जाए हम , हम इतने भी लाचार नहीं है

समस्या कोई भी हो, समाधान निकालना आता है हमें
गमों के बीच से भी निकलकर , मुस्कुराना आता है हमें
हम उनमें से नहीं, जो डर कर बैठ जाए
डर को हराकर भी , अंधेरों को डराना आता है हमें
मर जाएंगे हम डर से, हम इतने भी बेकार नहीं है
ज़िन्दगी से हार जाए हम, हम इतने भी लाचार नहीं है

ज़िन्दगी अनमोल है, इसे गंवाया तो नहीं जा सकता
अज्यित कोई भी हो , मौत को अपनाया तो नहीं जा सकता
मुअम्मा ज़िन्दगी का सफ़र हमारा चलता रहेगा
जब तक है सांस , तब तक घबराया तो नहीं जा सकता
हो रास्ता बस मौत का, हमारे ऐसे तो विचार नहीं है
और ज़िन्दगी से हार जाए हम, हम इतने भी लाचार नहीं है
© Monali Sharma